नई दिल्ली. टीवी जगत के पॉपुलर कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी पेरेंट्स बन गए हैं. बीते रविवार को करवा चौथ के मौके पर कपल के घर किलकारी गूंजी और उन्होंने अपनी नन्ही परी का स्वागत किया. प्रिंस नरुला ने रोडीज के ऑडिशन के दौरान पिता बनने की गुड न्यूज शेयर की, लेकिन काम की वजह से वो पत्नी युविका के साथ नहीं थे.
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. कपल ने आईवीएफ की मदद से बेटी का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलाया किया था कि उन्होंने आईवीएफ की मदद से कंसीव किया था. करवा चौथ के मौके पर उन्होंने पति प्रिंस को दुनिया का सबसे कीमती तोहफा दिया.
रणविजय ने दी बधाई
रोडीज में प्रिंस के साथ नजर आ रहे रणविजय सिंघा ने एक्टर को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘सबसे खूबसूरत पल जब प्रिंस ने ऐलान किया कि वो पिता बन गए हैं. उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. हम सब काफी लकी हैं कि हम बेटियों के पिता हैं’.