‘Bigg Boss’ विनर से रहा अफेयर, अब कोस्टार के प्यार में डूबा एक्टर, शादी पर तोड़ी चुप्पी- ‘अच्छी बात यह है कि…’

नई दिल्ली: कुशाल टंडन मुंबई में लंबे वक्त से अकेले रह रहे थे. वे अब अपने मम्मी-पापा के साथ सैटल हो गए हैं. वे कभी ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान के साथ रिलेशनशिप में थे, अब एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं. ‘बेहद’ एक्टर ने एक बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी और शादी के प्लान के बारे में भी खुलकर बातें कीं. वे अब अपने माता-पिता के साथ रहते हुए उनकी देखभाल करना चाहते हैं, जिनके साथ वे लंबे वक्त से समय नहीं बिता पा रहे थे.

कुशाल टंडन बीते कुछ वक्त से शिवांगी जोशी के साथ रिलेशनशिप में हैं. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने जब उनसे पूछा कि क्या वे अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं, तो वे बोले, ‘मैं अभी शादी करने वाला नहीं हूं, लेकिन यकीनन प्यार में हूं. हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. मेरी मां मुझे शादीशुदा जिंदगी में देखना चाहती हैं. उनका बस चले, तो मेरी शादी आज ही करवा दें. अगर देखा जाए तो कुछ भी, कभी भी हो सकता है. लेकिन, अच्छी बात यह है कि मेरे मम्मी-पापा ने लड़की की तलाश बंद कर दी है.’

‘बरसातें’ में शिवांगी जोशी के साथ निभाया लीड रोल
कुशाल टंडन पिछली बार शो ‘बरसातें- मौसम प्यार का’ में नजर आई थीं, जो इसी साल फरवरी में खत्म हुआ था. उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा, ‘जब मेरा शो बरसातें खत्म हो गया, तो मैं खुद को ज्यादा वक्त दे रहा था. अपनी हेल्थ और फिटनेस पर काम किया, लेकिन अब मैं कुछ चीजें कर रहा हूं. मेरे पास टीवी शोज और वेब सीरीज के ऑफर हैं. देखते हैं, क्या होता है.’



Source link