मुंबई. ‘बिग बॉस 18’ से एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट हेमा शर्मा ने अपनी शो की जर्नी और अनुभव को लेकर बात की. साथ ही पर्सनल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव पर बात की. शो में ज्यादा लंबा समय नहीं बिता पाने पर उन्हें अफसोस हैं लेकिन उनका कहना है कि यह एक ऐसा अनुभव है जिसे वह हमेशा याद रखेंगी. अपने एविक्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक शानदार अनुभव था, लेकिन शो से मेरा बाहर निकलना दुखद था. जेल में शुरुआती 6 दिन बहुत मुश्किल भरे थे, एक बार जब मैं बाहर आई, तो मुझे लोगों को समझने में दो दिन लगे और तीसरे दिन मैं बाहर आ गई.”
हेमा शर्मा ने आगे इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “हर कोई इस शो का हिस्सा बनना चाहता है और अगर आपकी किस्मत में लिखा है तो ऐसा होता है. मेरी ज़िंदगी को सार्वजनिक करना और दुनिया को मुझे जानना किस्मत में था.” अपनी पर्सनैलिटी के बारे में बात करते हुए हेमा ने बताया, “मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं, जिसका कोई फिल्मी बैकग्राउंड या गॉडफादर नहीं है.”
हेमा शर्मा ने देखें कई उतार-चढ़ाव
हेमा शर्मा ने कहा, “मैं बहुत जिद्दी हूं, मैं खूबसूरत दिखती हूं, लेकिन मैं बहुत अच्छी इंसान नहीं हूं. मैं अपने दिल की सुनती हूं, मैंने अपनी निजी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. मैंने अकेले ही कड़ी मेहनत की है, खासकर पिछले साल.” अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हुए हेमा ने कहा, “मैं बहुत आत्मनिर्भर हूं, अगर आप मुझे ताना मारेंगे तो मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगी.”