निशाने पर आए दलजीत के पति, तलाक की खबरों के बीच निखिल पटेल को फैंस ने खूब सुनाई खरी-खोटी, बोले- ‘वो बुड्ढा…’

नई दिल्ली. दलजीत कौर और निखिल पटेल के बीच की खटास अब जग-जाहिर हो चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने पति पर शादीशुदा होने के बावजूद एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर होने के आरोप लगाए थे जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा था. अब उनकी ये आपसी अनबन तलाक तक जा पहुंची है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या के कोर्ट में कपल की अर्जी पर सुनवाई हो रही है.

इन सबके बीच हाल ही में दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को दूसरी बार तलाक का दर्द झेलता देख उनके फैंस का कलेजा पसीज गया है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस सामने आकर उन्हें तसल्ली और सांत्वना दे रहे हैं.



Source link