नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी हैं. एक्ट्रेस मां बन गई हैं. टीवी की फेवरेट ‘गोपी बहू’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस संग गुड न्यूज साझा की. देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे को जन्म दिया है. बीते बुधवार यानी 18 दिसंबर को एक्ट्रेस ने पति शहनवाज शेख के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. आज उन्होंने एक वीडियो के साथ अपने बेटे के जन्म की अनाउंसमेंट की.
एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर फैंस संग मां बनने की खुशी साझा की. वो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं, ‘हेलो वर्ल्ड हमारा लिटिल एंजेल बॉय हमारे साथ है. 18.12.24’. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस और इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है.
यहां देखें पोस्ट