नई दिल्ली. बिग बॉस 18 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. इस रियलिटी शो के हर सीजन पर लोग नजरें टिकाए बैठे रहते हैं. अब जल्द बिग बॉस का 18वां सीजन भी लोगों को एंटरटेन करने आ रहा है. इस शो के लिए पहले कंटेस्टेंट का नाम भी कंफर्म हुआ है. इस कंटेस्टेंट की पत्नी भी बिग बॉस की विनर रह चुकी हैं. जानें- किस दिन से होगा प्रीमियर.
रियलिटी शो ‘बिग बॉस को लोग काफी पसंद करते हैं. इस शो के हर सीजन का लुत्फ भी लोग खूब उठाते हैं. जहां एक तरफ बिग बॉस ओटीटी 3’ का फिनाले होने वाला है, वहीं जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने बिग बॉस का 18वां सीजन आने वाला है. इस शो के हर सीजन ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है. यूजर्स इस शो के प्रति अपना लगाव भी सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं. अब सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
‘बिग बॉस 18’ को भी सलमान ही करेंगे होस्ट
बिग बॉस को लोग किस कदर पसंद करते हैं. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर लोगों की एक्साइटमेंट देखकर लगाया जा सकता है. इस शो में बतौर होस्ट ज्यादातर सलमान खान ही नजर आए है. सलमान खान जिस तरह शो को होस्ट किया है, इस शो ने बुलंदियों को छुआ है. शो में सलमान अपने बेबाक अंदाज से जान डाल देते हैं. वहीं वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट की क्लास भी जमकर लगाते हैं.
‘बिग बॉस 18’ का इस दिन होगा प्रीमियर
एक बार फिर सलमान खान अपने बेबाक अंदाज से इस शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. फैंस अपने चहीते स्टार को इस शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
रिपोर्ट की माने तो ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर 5 अक्टूबर 2024 से हो सकता है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस 18 सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगा, लेकिन कहा जा रहा है कि शो अक्टूबर के पहले हफ्ते ही ऑन-एयर हो सकता है.
ये एक्टर होगा शो का पहला कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस 18’ की रिलीज डेट के सामने आने के बाद से ही यूजर की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम इस बार शो का हिस्सा बनने वाले हैं. शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर उन्हीं का नाम सामने आया है. इनसे पहले दीपिका कक्कड़ ने ‘बिग बॉस 12’ में ट्रॉफी अपने नाम की थी. इससे पहले शोएब ‘झलक दिखला जा 11’ में भी नजर आए थे. बाकी कंटेस्टेंट के नाम की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
Tags: Bigg boss, Salman khan
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 11:18 IST