‘मैं गंगा का बेटा हूं, मैं ही लिखूंगा महाभारत’, जब राही मासूम रज़ा का चढ़ा पारा, तब मानी बीआर चोपड़ा की 1 बात

04

राही मासूम रज़ा ने बीआर चोपड़ा से कहा था, “मैं ही ‘महाभारत’ लिखूंगा, क्योंकि मैं मां गंगा का बेटा हूं.” राही ने ये बात ऐसे ही नहीं कही थी. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह थी कि उन्होंने कहा था कि उनकी तीन माएं थीं, नफीसा बेगम, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और गंगा, जो गंगौली में बहती थी.

Source link