Bigg Boss 18 : एकता कपूर ने चाहत पांडे के बर्ताव पर उठाए सवाल- ‘अगर किसी पर पानी फेंकते हैं तो…’

नई दिल्ली: शो ‘बिग बॉस 18’ के होस्ट सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वे अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. सुपरस्टार की जगह रोहित शेट्टी शो को होस्ट करते नजर आएंगे. हालांकि, एकता कपूर शो के एक सेगमेंट में आएंगी और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन करेंगी.

एकता चैनल द्वारा शेयर किए प्रोमो वीडियो में घरवालों से बात करती नजर आ रही हैं और उन्हें बराबरी का मतलब बता रही हैं. वे कहती हैं, ‘मैं इस टॉपिक को उठाना चाहती हूं जो मुझे बहुत परेशान कर रहा है. यहां कुछ लड़कियां कहती हैं कि हमें आपका सम्मान करना चाहिए क्योंकि हम महिलाएं हैं. सम्मान और स्पेशल ट्रीटमेंट में अंतर है. स्पेशल ट्रीटमेंट बराबरी नहीं है. समानता का मतलब है कि आप और मैं समान हैं.’



Source link