मुंबई. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का बहादुरी से सामना कर रही हैं. हिना कीमोथेरेपी करवा रही हैं. इस बीच, वह दुआ मांगने मुंबई की प्रसिद्ध हाजी अली की दरगाह गईं. शुक्रवार की सुबह-सुबह ही हाजी अली दरगाह पहुंची. उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हाजी अली में फज्र, जुम्मा मुबारक.” उनकी इस पोस्ट पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.
हिना ने जबसे कैंसर होने का खुलासा किया, तबसे खुद को मोटिवेट कर रही हैं और मोटिवेशनल स्टोरीज भी शेयर कर रही है. वह सोशल मीडिया पर अपने संघर्ष और जीत को शेयर कर रही हैं, जो समान चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों को उम्मीद देती है. इस विकट बीमारी से लड़ाई के बीच, हिना ने हाल ही में अपना और देवी नाम की एक महिला का एक मार्मिक वीडियो शेयर किया.
हिना खान हाजी अली दरगाह जाते हुए. (फोटो साभारः Instagram @Realhinakhan)
वीजियो में हिना खान ने शेयर किया कि समय के साथ उनकी देवी के साथ रोजाना की गहरी बातचीत ने एक खास बॉन्ड डेवलप किया. अब, वे बिना किसी झिझक के भी पर्सनल बातें शेयर करती है. वीडियो में देवी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “हमेशा आपके लिए दुआ है. आपको कुछ नहीं होगा. आप सही सलामत रहेंगी. यही भगवान से दुआ है. देवी मां कुछ नहीं होने देंगी. हमेशा मैं आपके साथ हूं.”