अस्पताल में हैं हिना खान, रोज भंयकर दर्द से गुजर रही हैं एक्ट्रेस, कैंसर की जंग में पापा को कर रही हैं MISS

नई दिल्ली. हिना खान अस्पताल में भर्ती हैं. मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा हैं. कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रहीं हिना रोज भंयकर दर्द में हैं, जिसके बारे में हाल ही में उन्होंने बात की. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल से घर-घर में फेवरेट बनीं हिना ने हाल ही में खुलासा किया कि वह स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस खबर के बाद से एक्ट्रेस के फैंस काफी दुखी हैं और लगातार वह उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. हिना के साथ इस मुश्किल घड़ी में उनकी मां हैं, लेकिन वह अपने पापा को बेहद मिस कर रही हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

हिना खान की कीमोथेरेपी शुरू हो गई है. लेकिन कैंसर के भंयकर दर्द से उन्हें रोज गुजरना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार फैंस के साथ हिना अपना हेल्थ अपडेट दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने इस भंयकर दर्द के बारे में बात की और साथ ही बताया कि वह अपने पापा को बेहद मिस कर रही हैं.

लगातार भंयकर दर्द में हिना खान
लोगों के बीच में आज भी अक्षरा के नाम से फेमस हिना ने कैंसर के निदान के दौरान लगातार दर्द में रहने के बारे में खुलासा किया है. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने दर्द के बावजूद मुस्कुराने की बात कही गई थी. उन्होंने लिखा- ‘लगातार दर्द में रहना. हां, लगातार… हर एक सेकंड. वह व्यक्ति मुस्कुरा रहा है? लेकिन वो अभी भी दर्द में है. वह व्यक्ति इसके बारे में बात नहीं करता? लेकिन वो अभी भी वो दर्द में है. वो शख्स कहता है ‘मैं ठीक हूं. लेकिन तब भी वो दर्द में है.’

पोस्ट शेयर कर की दर्द की बात.

सोशल मीडिया पर दिया हेल्थ अपडेट
हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘बस एक और दिन, दुआ करिए.’ इस तस्वीर में हिना खान अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने ट्रीटमेंट की हर अपडेट अभी तक सोशल मीडिया पर दी है.

Hina Khan, Hina Khan News, Hina Khan in hospital, Hina Khan Post, Hina Khan Opens Up On Being Constantly in Pain Amid Cancer Diagnosis, Hina Khan constantly in pain amid her cancer diagnosis, Hina Khan in Kokilaben Hospital, Hina Khan missing her late Father, हिना खान, अस्पताल में हैं हिना खान, लगातार भंयकर दर्द से गुजर रही हैं हिना खान

अस्पताल से शेयर किया पोस्ट

पापा के कर रहा हैं MISS
हिना खान ने इससे पहले अपने पापा के साथ फोटो का एक कोलाज शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, ‘मिस यू. एक्ट्रेस इस जंग में अपने पिता को तहे दिल से याद कर रही हैं. लेकिन दुख इस बात का है कि पापा की लाडली रही हिना के पास, इस दर्द को बांटने के लिए उनके पापा नहीं हैं. आपको बता दें कि हिना के पिता का निधन हो चुका है.

Hina Khan, Hina Khan News, Hina Khan in hospital, Hina Khan Post, Hina Khan Opens Up On Being Constantly in Pain Amid Cancer Diagnosis, Hina Khan constantly in pain amid her cancer diagnosis, Hina Khan in Kokilaben Hospital, Hina Khan missing her late Father, हिना खान, अस्पताल में हैं हिना खान, लगातार भंयकर दर्द से गुजर रही हैं  हिना खान

पापा की लाडली रहीं हैं हिना खान.

कैंसर की इस जंग के बीच शुरू किया काम
हाल ही में, हिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की कि उन्होंने कैंसर की इस जंग के बीच उन्होंने काम फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने लिखा था, ‘कैंसर की जंग के बीच मेरा पहला असाइनमेंट, चुनौतीपूर्ण है, खासकर जब जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो. अपना जीवन अच्छे दिनों में जीना न भूलें, चाहे वे कितने ही कम हों. इन दिनों का आज भी महत्व है. बदलाव को स्वीकार करें, अंतर को अपनाएं और इसे सामान्य बनाएं.’

Tags: Entertainment news., Hina Khan

Source link