नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी हेल्थ इशू को लेकर खबरों में है. उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. इस मुश्किल पल को वो बेहद बहादुरी के साथ लड़ रही हैं. वह ट्रीटमेंट के साथ ही साथ शूटिंग भी कर रही हैं. वह इस मुश्किल वक्त को कैसे बहादुरी से लड़ रही हैं. उन्हें कौन हिम्मत दे रहा है? इस बात का खुलासा हिना ने अपने नए पोस्ट से किया है.
हिना खान ने अपने हालिया पोस्ट में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में हिना अपने रॉकी संग मिरर सेल्फी पोज देती हुई मुस्कुरा रही हैं. फोटो में दोनों ब्लैक टी-शर्ट में कपल गोल्स देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फोटो के बैकग्राउंड को देख कर लगा रहा है कि वे दोनों किसी शॉपिंग मॉल में है. जहां वे शॉपिंग करने के साथ ही साथ मस्ती भी कर रहे हैं. हिना इस पल को कैमरे में कर अपने फैंस संग शेयर की हैं. इस फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए हिना ने लिखा- ‘आप बेस्ट हैं, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे. मेरी ताकत.’
बता दें कि हिना 11 सालों से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. हालांकि, 36 साल की हिना खान अब भी कुंवारी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिना शादी करने वाली थी, लेकिन तभी उन्हें कैंसर हो गया और उनका फ्लान फेल हो गया. ऐसे में जब रॉकी जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने शानदार जवाब दे कर फैंस का दिल जीत लिया था.
रॉकी के साथ हिना खान
‘Bollywood Thikana’ की एक रिपोर्ट रॉकी के जवाब का जिक्र किया गया था, जिसमें बताया गया था कि रॉकी हिना की बीमारी को लेकर काफी काफी दुखी हैं. हालांकि वह उन्हें लगातार हिम्मत दे रहे हैं. रॉकी ने शादी के सवाल का जवाब देते हुए कहा था, हिना संग मेरा रिश्ता इतना हल्का नहीं है. मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक हिना ठीक नहीं हो जातीं. हमें शादी की कोई जल्दी नहीं है. हम बस हिना के ठीक होने का इंतजार हैं.
आपको बता दें कि हिना खान टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. इस शो में उन्होंने अक्षरा रोल प्ले किया था. इस शो के सेट पर हिना खान को रॉकी से प्यार हुआ था. रॉकी इस शो के प्रोड्यूसर थे. हालांकि, दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने की वजह से काफी ट्रोल भी होते है. रॉकी-हिना का इन सब कोई लेना नहीं होता है. दोनों बस अपने आप में बिजी रहते हैं. उनकी यही खूबी उनके चाहने वालों का दिल लेती है.
Tags: Hina Khan
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 14:19 IST