मुंबई. हिना खान इन दिनों मालदीव वेकेशन पर हैं. वह इसे एन्जॉय कर रही हैं. वह लगातार तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर कर रही हैं. दो दिन पहले पहले उन्हें बीच पर से कई तस्वीरें शेयर की थी. फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. अब उन्होंने स्नॉर्कलिंग का एक वीडियो शेयर किया है. वह खूबसूरत नीले पानी में तैरते हुए स्नोर्कल मास्क और डाइविंग फिन पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इसके वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने सेलीन डायोन का सुपरहिट सॉन्ग ‘आई एम अलाइव’ लगाया हुआ है.
यह सॉन्ग उनके वीडियो उनकी एक्टिविटी और कैंसर से जंग को बयां करता है. उन्होंने कहा कि जब वह स्नॉर्कलिंग करने गईं तो समुद्र ने उन्हें विनम्र बना दिया. हिना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “यह वो जगह है जहां से मैं आती हूं, समुद्र मुझे विनम्र बनाता है.” उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 13:22 IST