इस फेमस एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ! रंग-रूप बना ‘श्राप’…हाथ से गई बड़ी फिल्म, बिग बॉस में आ चुकी नजर

TV Actress Struggle: एक्टिंग की दुनिया दूर से जितनी शानदार लगती है, असल में उतनी होती नहीं है. सितारों को फिल्मों और शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. कई प्रोजेक्ट से अलग-अलग वजह से उन्हें रिजेक्ट भी कर दिया जाता है. टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वो आज बड़ा नाम हैं. लेकिन एक बार उन्हें रंग की वजह से मूवी से हाथ धोना पड़ा था. इसका खुलासा खुद हिना ने एक इंटरव्यू में किया था.

जब हिना खान को फिल्म से किया गया रिजेक्ट
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू ने हिना खान ने बताया था कि कई बार ऐसा होता है की कहानी पसंद नहीं आती. तो कई बार उस वक्त वो किरदार नहीं करना चाहते. लेकिन बहुत सारे प्रोजेक्ट ऐसे होते हैं जिनको करने के लिए आप एक्साइटेड होते हैं, पर उसमें काम कर नहीं पाते.

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रोजेक्ट के बारे में बात नहीं कर सकती. पर मुझे याद है कि मैं इस प्रोजेक्ट को इसलिए नहीं कर पाई क्योंकि मैं कश्मीरी लड़की जैसी नहीं दिखती. मैं कश्मीरी हूं और मैं भाषा भी बोल सकती हूं, लेकिन मुझे कास्ट नहीं किया गया क्योंकि मेरा रंग सांवला है और मैं बहुत ज्यादा गोरी नहीं हूं.’ एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें इस रिजेक्शन के बाद बहुत बुरा लगा था.

अक्षरा बन घर-घर में मिली पहचान
हिना खान में साल 2009 में जिस शो से डेब्यू किया, उसी शो से घर-घर में पहचान बनाई. इस शो का नाम है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है.’ शो में उन्होंने अक्षरा सिंघानिया का रोल निभाया था. शो के बाद हिना कई सारे गानों, खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 जैसे रिएलिटी शो में नजर आईं.  बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो एयर होस्टेस बनना चाहती थीं.

हिना खान

इसे भी पढ़ें – कभी घास पहन लिया-तो कभी हैंगर…उर्फी के इन लुक्स ने मचाया 2024 में बवाल! तस्वीरें देख घूम जाएगा दिमाग

20 मिलियन से ज्यादा लोग एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. अपने काम से उन्होंने हमेशा फैंस का दिल जीता है. इस समय वो कैंसर से जूझ रही हैं, फिर भी रैंप वॉक और बिग बॉस में गेस्ट बन वो पहुंची. हिना के फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है.

Tags: Entertainment, Hina Khan, Local18, Tv actresses

Source link

Leave a Comment