कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने BFF के नाम लिखा पोस्ट, होने वाले लगा वायरल, शाहीर शेख ने किया रिएक्ट

मुंबई. हिना खान, शाहीर शेख के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों ने न सिर्फ साथ काम किया है बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं. एक दिन पहले शाहीर की डेब्यू मूवी ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस फिल्म में शाहीर ने कृति सैनन के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया है, जबकि कजोल पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है. हिना ने फिल्म का ट्रेलर देखकर दोस्त शाहीर की सराहना की है. हिना ने कहा कि वह शाहीर की अदाकारी और लुक से काफी इम्प्रेस हुईं और उन पर गर्व बताया. इस पर शाहीर ने रिएक्ट किया है.

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘दो पत्ती का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “ओह माय गॉड, ट्रेलर आ गया और यह फेबुलस लग रहा है… शाहीर मुझे तुम पर गर्व है मेरे दोस्त, काजोल (असली सिंघम) और कृति सैनन का डबल डोज तो बिल्कुल भी मिस मत करना. अभी ट्रेलर देखिए. फिल्म को 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देखना ना भूले. टीम को बधाई.”

हिना खान के बीएफएफ हैं शाहीर शेख

हिना ने खान की इस इंस्टा पोस्ट को शाहीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया और दिल वाले इमोजी पोस्ट किए. इस साल की शुरुआत में, जब हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद अस्पताल में इलाज करा रही थीं, तो शहीर ने उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने हिना के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मोटिवेट करते हुए नोट लिखा था.

Shaheer Sheikh Post

शाहीर शेख का हिना खान के नाम पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shaheernsheikh)

शाहीर शेख ने हिना खान को दी हिम्मत

शाहीर शेख ने लिखा, “तुम मेरी प्रिय मित्र हो और मैंने हमेशा तुम्हे सही काम करके दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते देखा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में आपके पैशेंस और फ्लेक्सिबिलिटी को देखकर मुझे आप पर बहुत गर्व महसूस हुआ है. आप निडर और तेर तर्रार हैं. हमेशा बुरे समय में खुशिया और हिम्मत ढूंढ लेती हो. बीएफएफ. निडर.”

Tags: Breast Cancer Se Jung, Hina Khan, Tv actresses

Source link