नई दिल्ली: ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने रविवार 6 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में ऋतिक कहते हैं, ‘इतना सफल शो होने के बावजूद मैंने आज तक ‘बिग बॉस’ नहीं देखा, लेकिन वह इस बार इसे जरूर देखेंगे, क्योंकि इस बार इसमें उनका एक खास दोस्त आ रहा है.’ इसके बाद, वीडियो में ऋतिक के दोस्त की एक झलक दिखाई गई है, जिसमें चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है.
ऋतिक रोशन कहते हैं कि वह लोगों के दिमाग को अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रशिक्षित करते हैं. इसके बाद वे शो के होस्ट सलमान खान को भी हैरान कर देते है. वे सलमान से कहते है कि आपसे हर बार पूछा जाता है कि आप शादी क्यों नहीं करते, इसका जवाब मेरे पास है.’ उनकी इस बात से सलमान हैरान नजर आते हैं.
अरफीन खान के मुंबई-यूके में हैं दफ्तर
ऋतिक रोशन जिस तरह लोगों के दिमाग को अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रशिक्षित करने की बात करते हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कोई और नहीं, बल्कि लाइफ कोच अरफीन खान हैं. अरफीन ने सीईओ, छात्रों, बॉलीवुड हस्तियों और इंडस्ट्रियलिस्ट सहित कई लोगों के साथ काम किया है. उनकी कंपनी के यूके और मुंबई में दफ्तर हैं.
पत्नी सारा के साथ शो में एंट्री करेंगे अरफीन खान
अरफीन खान की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने 150 से अधिक कंपनियों से बात की है, जिसमें ‘ग्लोबल फॉर्च्यून 500 कंपनीज’ (दुनिया की सबसे बड़ी और सफल कंपनियां) शामिल हैं और उनके प्रेजेंटेशन से कर्मचारियों के बीच झगड़ों में कमी के साथ-साथ उनके काम में भी सुधार आया है. उन्होंने 47 से अधिक देशों में 600000 से अधिक लोगों को लाइफ कोच के रूप में फायदा पहुंचाया है. उनका करियर 25 साल का है. बता दें कि अरफीन कथित तौर पर अपनी पत्नी सारा के साथ शो में एंट्री करेंगे.
Tags: Bigg boss, Hrithik Roshan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 17:03 IST