धमाकेदार परफॉर्मेंस, अनोखा टैलेंट: इस सीजन का Indian Idol है लाजवाब!

नई दिल्ली: इंडियन आइडल का अब तक हर एडिशन पिछले से अलग रहा है और अब तक इस शो से निकले कई सिंगर्स प्लेबैक सिंगिंग से लेकर स्टेज शो और अब सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं. इस बार का शो काफी अलग है. इतना ही नहीं, सेट भी काफी अलग और बिल्कुल नए अंदाज में तैयार किया गया है. शो से जुड़ा हर पहलू कह रहा है कि यह शो सिर्फ प्लेबैक सिंगर्स के लिए नहीं है, बल्कि यह शो स्टेज पर अपने सुरों के साथ परफॉर्मेंस से आग लगा देने वाले टैलेंट का है.

इंडियन आइडल सीजन 15 एक गेम चेंजिंग ट्विस्ट के साथ बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों के लिए हैं. इसमें कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को नए तरीके से मापा जाएगा. कभी वो दौर हुआ करता था जब सिर्फ गायकी को ही सब कुछ माना जाता था. अब प्रतिभागियों के लिए स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के साथ ही दर्शकों के साथ जुड़ना भी जरूरी है. हम यह अच्छी तरह से समझते हैं कि आज के मनोरंजन की दुनिया में गायकी में सुरों के पक्का होने के साथ ही दर्शकों को अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इंप्रेस किए बिना काम नहीं बनता है. यह हमारी समय के साथ आगे देखने की सोच को बताता है.

जज बनकर आ रहे हैं रैपर बादशाह
इस बार शो की खूबियों में चार चांद लगाने के लिए खुद जज बनकर आ रहे हैं रैप और स्वैग की दुनिया के बेताज किंग ‘बादशाह’. अपने स्टाइल और स्टारडम के साथ हर कंटेस्टेंट के सुरों को बारीकी से परखने का अंदाज जज के तौर पर शो को दे रहा है अपना अलग अंदाज. फैंस बेसब्री से अपने फेवरेट सिंगिंग शो का कर रहे हैं इंतजार! जजों के पैनल में मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल और संगीत की दुनिया का बड़ा नाम विशाल डडलानी भी हैं. इन तीन जजों के पैनल से मिलने के लिए कंटेस्टेंट ही नहीं फैंस भी बेताब हैं.

विशाल डडलानी ने किया सलोनी को सपोर्ट
‘इंडियन आइडल 15’ देश भर की कुछ सबसे सुरीली आवाज आपका दिल जीतने के लिए आ रही है. इन कंटेस्टेंट की गायकी तो अद्भुत है ही, इनकी कहानियां भी बहुतों के लिए प्रेरणा है. ऐसी ही एक बेहतरीन प्रतिभा सलोनी साज. 23 साल की सलोनी दिल्ली से हैं. सुरीली आवाज के साथ ही उनकी अलग पर्सनैलिटी और अंदाज भी है. मूवी ‘धन धना धन गोल’ के गाने बिल्लो रानी पर उनकी बुलंद आवाज में दी सुरीली परफॉर्मेंस ने जजों को खूब इंप्रेस किया. सलोनी ने बताया कि उनकी भारी और बुलंद आवाज का ज्यादातर लोग काफी मजाक उड़ाते थे. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी नेगेटिव कमेंट्स की ही भरमार रहती थी. इस पर जज विशाल ने कहा, ‘जमाना गधा है. कुछ लोग आपके अनोखे टैलेंट को कभी नहीं पहचान सकते हैं. जो लोग म्यूजिक की दुनिया से जुड़े हैं, वो आपकी आवाज की हमेशा तारीफ करेंगे. हमें हमेशा कुछ अलग तरह की आवाज की खोज रहती है.’

कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से जज हुए इंप्रेस
विशाल डडलानी ने यह भी कहा कि जब तक आपकी आवाज को पहचानने वाले लोग नहीं मिलेंगे, तब तक वो कभी इसका महत्व नहीं समझेंगे. दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो आपको सही दिशा दिखाएंगे, इसलिए परेशान न हों. Indian Idol की बसंती रितिका राज ने भी जजों को अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया. ‘स्त्री 2’ फिल्म के गीत आज की रात गाने पर उनकी परफॉर्मेंस देखने लायक थी.

Tags: Indian idol

Source link