KKK 14: जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा का जज्बा देख हैरान हुए फैंस, बोले- टाइगर की तरह स्ट्रॉन्ग है

नई दिल्ली. रोहित शेट्टी के होस्ट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का एक दिलचस्प प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में कृष्णा श्रॉफ का स्टंट देखने लायक है. वह सांप-कीड़ों के बीच में स्टंट कर हर किसी का दिल जीत लिया है. हालांकि, वीडियो में उन्हें चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है.

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में रोहित शेट्टी ने दो मिनट का स्पेशल टॉस्क दिया. इस खेल में उन्हें एक प्लेटफॉर्म से झूले पर कूदना था, फिर पहले प्लेटफॉर्म पर लौटने से पहले झंडा लेने के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचना था, जबकि यह एक नदी के ऊपर सब हवा में लटका हुआ था. स्टंट मुश्किल था इसी वजह से कईयों को संघर्ष करना पड़ा. हालांकि, कृष्णा ने दो मिनट के अंदर दो झंडे इकट्ठा करके सभी को प्रभावित किया, एक ऐसा टास्क जो उनकी कोई भी महिला प्रतिभागी नहीं कर सकीं. उसे कृष्णा ने पूरा किया. इस तरह वह एक मजबूत कॉम्पीटिटर बनकर सामने आईं.

इसके बाद रविवार को कृष्णा का मुकाबला पांच और कंटेस्टेंट्स से था. टास्क के दौरान, कंटेस्टेंट्स को रस्सी की मदद से एक रोलिंग प्लेटफॉर्म पर चलते हुए एक डिस्क इकट्ठा करनी थी. उनके गले में एक सांप था और जिस चीज ने टास्क की कठिनाई के स्तर को बढ़ा दिया था, वह खौफनाक-रेंगने वाले कीड़े मकोड़े थे, जो ऊपर से उन पर गिराए जा रहे थे. जबकि, कृष्णा डिस्क इकट्ठा नहीं कर सकीं, वह टास्क से बाहर निकलने वाली अंतिम व्यक्ति थीं, जिसने उन्हें एलिमिनेशन राउंड से बचा लिया. इस टास्क ने न सिर्फ कृष्णा को एक दमदार कंटेंडर के रूप में मजबूत किया.



Source link