नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखों को कॉन्टैक्ट लेंस के कारण नुकसान पहुंचा है, जिससे उनकी देखने की क्षमता पर बुरा असर पड़ा है. एक्ट्रेस काफी तकलीफ में हैं. उन्होंने अपने फैंस को अपनी सेहत के बारे में ताजा अपडेट दिया है, जो उन्हें लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वे ठीक से देख नहीं पा रही हैं.
जैस्मिन ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी. मुझे नहीं पता कि वास्तव में मेरे लेंस में क्या खराबी हुई, लेकिन इसे पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे तेज हो गया. मैं डॉक्टर को दिखाना चाहती थी, लेकिन काम की व्यस्तता के चलते मैंने पहले इवेंट में भाग लेने और फिर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया. इवेंट के वक्त मैंने धूप का चश्मा पहना था और टीम ने चीजों को संभालने में मेरी मदद की, लेकिन कुछ देर बाद मैं ठीक से देख नहीं पा रही थी. हम देर रात एक आई स्पेशलिस्ट के पास गए, जिन्होंने मुझे कॉर्नियल डैमेज के बारे में बताया और मेरी आंखों पर पट्टियां रख दीं.’
जैस्मिन भसीन की आंखों में है तेज दर्द
जैस्मिन ने मौजूदा स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा, ‘मैं बहुत दर्द में हूं. डॉक्टरों ने मुझसे कहा है कि मैं अगले चार से पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है. यह आसान नहीं है, क्योंकि मैं ठीक से देख नहीं पा रही हूं और दर्द के कारण सोना भी मुश्किल हो जाता है.’ जैस्मिन को उम्मीद है कि वे जल्द ही काम पर लौट आएंगी. वे आगे बोलीं, ‘सौभाग्य से मुझे अपना कोई भी काम टालना नहीं पड़ा. मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगी और काम पर वापस आ जाऊंगी.’ जैस्मिन भसीन फिलहाल किसी टीवी शोज में नजर नहीं आ रही हैं. वे अक्सर अली गोनी (Aly Goni) के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं.
अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं जैस्मिन भसीन
जैस्मिन से एक इंटरव्यू में अली गोनी से उनकी शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे ऐसा तब करेंगी, जब उनका मन करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वे दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हैं. जैस्मीन ने टेलीचक्कर के हवाले से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो अभी हम दोनों की ऐसी कोई योजना नहीं है. हमने बैठकर यह बातचीत नहीं की है कि कल कर लेते हैं या परसों कर लेते हैं. जब भी हम चर्चा करते हैं, हम कहते हैं कि जब हमारा मन होगा, हम ऐसा करेंगे, लेकिन हम दोनों भी बहुत महत्वाकांक्षी और मजबूत व्यक्ति हैं.’ जैस्मिन ने 2022 में फिल्म हनीमून से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसमें गिप्पी ग्रेवाल भी मुख्य भूमिका में थे. वे जल्द ही ‘अरदास सरबत दे भले दी’ में नजर आएंगी, जो इस साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Tags: Jasmin Bhasin
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 08:38 IST