जैस्मिन भसीन काम पर लौटीं, ठीक होते ही एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, चश्मा उतार दिखाई आंखों की हालत

नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के लिए पिछले कुछ दिन जिंदगी के सबसे कठिन दिनों में से एक थे. एक्ट्रेस ने हाल ही में साझा किया था कि कैसे इवेंट में लेंस लगाना उन्हें काफी भारी पड़ गया था. लेंस की वजह से उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया था. जैस्मिन भसीन का इलाज चल रहा है और अब वह ठीक हैं. आंखों के इलाज के बाद जैस्मिन भसीन अब काम पर वापस लौट गई हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

जैस्मिन भसीन आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. पिछले दिनों लेंस की वजह से उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया था, जिसके बाद से लगातार फैंस उनके लेकर चिंता में थे. आंखों के ठीक होने के बाद उन्होंने फिर से काम शुरू कर दिया है.

इस हफ्ते की शुरुआत में एक इवेंट के लिए दिल्ली आने के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस दुर्घटना की वजह से जैस्मिन भसीन की आखों का कार्निया डैमेज हो गया था. जिसके बाद डॉक्टर ने एक्ट्रेस की आंखों पर पट्टी बांध दी थी. डॉक्टर की सलाह और ट्रीटमेंट के बाद एक्ट्रेस अब पहले से बेहतर हैं और वे काम पर भी लौट आई हैं.

जैस्मिन का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट का है, जहां पैप्स ने एक्ट्रेस को स्पॉट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने आंखों पर काला चश्मा पहना है. उन्होंने पैप्स से बात की और बताया कि अब वो पहले से बेहतर हैं. उन्होंने आंखों से चश्मा भी हटाया और साफ देखा जा सकता है कि उनकी आंखों के आसपास अभी भी हल्की सूजन है.



Source link