जैस्मिन भसीन ने खो दी आंखों की रोशनी, दर्द से चीख पड़ीं एक्ट्रेस, चंद सेकंड में नजरों के सामने छाया अंधेरा

नई दिल्ली. जैस्मिन भसीन इन दिनों दर्द से तड़प रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने साझा किया था कि एक इवेंट में लेंस लगाना उन्हें काफी भारी पड़ गया. आंखों में लेंस लगाने की वजह से उनका कॉर्निया डैमेज हो गया था जिसके बाद अचानक ही एक्ट्रेस को दिखना बंद हो गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन ने कहा कि ये दिक्कत 17 जुलाई से शुरू हुई जब वह एक इवेंट में हिस्सा लेने के दौरान दर्द से तड़पने लगी थीं.

एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी, जिसके लिए मैं तैयार हो रही थी. मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या खराबी थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बदतर हो गया. मैं तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन मैं इवेंट में थी इसलिए नहीं जा सकी’. जैस्मिन आगे कहती हैं, ‘मैंने इवेंट के बाद डॉक्टर के पास गई. मैंने इवेंट में चश्मा पहना था और टीम ने मेरी बहुत मदद की. एक टाइम के बाद मुझे अचानक ही दिखना बंद हो गया था’.

(फोटो साभार-instagram@jasminbhasin2806)

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो उन्हें मालूम हुआ कि  उनका कॉर्निया डैमेज हो गया है. वह कहती हैं, ‘ अगले दिन मैं दिल्ली से वापस मुंबई चली गई और यहां अपना इलाज जारी रखा. मुझे बहुत दर्द हो रहा है. डॉक्टरों ने मुझसे कहा है कि मैं अगले चार-पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है. यह आसान नहीं है क्योंकि मैं देख नहीं सकती और दर्द के कारण मुझे सोने में भी दिक्कत हो रही है’.

जारी है इलाज
जैस्मिन भसीन का इलाज जारी है और एक्ट्रेस धीरे-धीरे पहले से बेहतर हो रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर काला चश्मा पहने एक फोटो साझा की और बताया कि अब वह पहले से बेहतर हैं.

Tags: Entertainment news., Jasmin Bhasin, Tv actresses

Source link