जॉन अब्राहम की बचपन में झाड़ू से होती थी पिटाई, एक्टर ने सुनाया किस्सा, बताया किस वजह से मम्मी से पड़ती थी मार

नई दिल्ली. जॉन अब्राहम बॉलीवुड के पॉपुलर एक्शन स्टार्स में से एक हैं. कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म ‘वेदा’ रिलीज हुई है, जिसमें वह धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखे. हाल ही में जॉन अब्राहम ने बताया कि बचपन में उनकी बहुत पिटाई हुई थी. मां उन्हें झाड़ू से पीटती थीं और जॉन अब्राहम के छोटे भाई की भी खूब पिटाई होती थी. एक्टर ने बचपन में अपनी पिटाई का किस्सा ‘आपका अपना जाकिर’ शो में सुनाया.

‘आपका अपना जाकिर’ शो में जॉन अब्राहम से पूछा गया कि क्या बचपन में मां ने उनकी पिटाई की है, तो जवाब में एक्टर ने कहा, ‘मम्मी ने बहुत मारा है मुझे झाड़ू से, क्योंकि बचपन में हम लोग जब 6-7 साल के थे, तब मैं और मेरा छोटा भाई चड्डी-बनियान में इधर-उधर घूमते थे, भागते रहते थे और मम्मी झाड़ू से हम दोनों को मारती थीं.’

‘बेहोश हो जाती थी मां’
जॉन अब्राहम ने आगे बताया, ‘जब हम नहीं सुधरते, तो मम्मी बेहोश हो जाती थीं, तो हम जाकर पानी लेकर मम्मी के चेहर पर डालते थे और बोलते थे मम्मी उठो, मम्मी उठो. तो बहुत ही नॉटी बच्चे थे हम दोनों.’ आपका अपना जाकिर’ में जॉन अब्राहम ने बताया कि ‘पठान’ की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने उन्हें गिफ्ट में महंगी बाइक दी थी. शाहरुख खान ने एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी, लेकिन जॉन ने पार्टी में शामिल होने से मना कर दिया था.



Source link