‘इसके गले में पट्टा डालो और..’ करण ने लैब्राडोर को पीटने वाले को दिखाया गुस्सा

नई दिल्ली. टीवी की दुनिया के चहेते एक्टर करण पटेल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. आए दिन वह बॉलीवुड-टीवी,सामाजिक-राजनैतिक मुद्दों पर अपनी राय साझा कर सुर्खियों बटोरते रहते हैं. बता दें कि करण ‘ये है मोहब्बतें’ में रमन भल्ला की भूमिका निभाकर दर्शकों के बीच फेमस हैं. इन्हीं सब के बीच करण पटेल ने मुंबई के अंधेरी की सड़कों पर एक डॉग वॉकर द्वारा पालतू कुत्ते के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के वायरल फोटो-वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें एक डॉग वॉकर कुत्ते के साथ सड़क पर खड़ा दिखाई दे रहा है.

अपने पोस्ट में करण पहले डॉग वॉकर पर खूब बरसे. इसके बाद उन्होंने कुत्ते के मालिक से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने वह जगह भी साझा किया जहां उस डॉग वॉकर को कुत्ते के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा गया था.

डॉग वॉकर की पहचान बताते हुए करण ने लिखा, ‘मैंने अभी-अभी डी.एन. नगर में कॉस्मोपॉलिटन कॉलेज के सामने वाली गली में इस वॉकर को लैब्राडोर से टकराते हुए देखा. कृपया यह बात सभी तक पहुंचाएं और मालिक को खोजने में मदद करें. वॉकर का नाम सुखी है और वह इलाके के कई घरों में काम करता है.’

करण ने कहा कि उस व्यक्ति की उसी तरह पिटाई की जानी चाहिए, जिस तरह उसने कुत्ते की की. उन्होंने लिखा ,’ये एक बार मिल जाए बस. अब ये कुत्ता बनेगा.’

करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में आगे लिखा, ‘जिस किसी के पास इस डॉग वॉकर के बारे में जानकारी है, कृपया मुझे भेजें. देखते हैं कि जब हम इसके गले में पट्टा डालकर इसे घसीटकर घुमाने ले जाएंगे तो यह कैसा व्यवहार करता है… जानवरों के साथ क्रूरता किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके परिणाम गंभीर होंगे और शुरुआत करते हैं इसके गधे वॉकर से.

Tags: Entertainment news., TV Actor, Tv actresses

Source link