नई दिल्ली. एक्ट्रेस कश्मीरा शाह इन दिनों अपने पति और एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं. हाल ही में सेट पर गिरने के बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई हैं. एक्ट्रेस को पसली और पैर में चोट आई है. कश्मीरा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. चोट लगने के बाद भी उन्होंने शूटिंग को नहीं रोका.
कश्मीरा शाह ने हाल ही में एक पोस्ट जारी कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी. कश्मीरा शाह ने पोस्ट करते हुए जो कैप्शन दिया है उसने भी लोगों का ध्यान खींचा है. कश्मीरा ने कहा है कि उन्हें लगता है कि हर जगह बुरी नजर है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए और अपनी चोट की जानकारी देते हुए कश्मीरा ने कैप्शन में लिखा है, ‘आज कहा कि मुझे लगता है कि हर जगह बुरी नजर है और मैं अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं. अभी सेट पर एक दुर्घटना हुई, जिसमें मैं बुरी तरह गिर गईं. मेरी पसली में चोट लगी है और मेरा टखना मुड़ गया है लेकिन शो जारी रहेगा’.