KBC 16 में 50 लाख के सवाल पर उलझे हरियाणा सरकार के अफसर, किक्रेट से जुड़ा है प्रश्न, आप जानते हैं जवाब

नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी पर सबसे पसंदीदा क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं. शो को 32 दिनों के बाद पहला करोड़पति मिल गया है. 22 साल के चंद्र प्रकाश के बाद लोगों को हालिया एपिसोड देख लगने लगा था कि हरियाणा सर के अफसर, करनाल के रहने वाले अभिषेक संधू दूसरे करोड़पति बन सकते हैं, लेकिन क्रिकेट के एक सवाल में वो ऐसे उलझे कि लाइफलाइन भी उनके शक को दूर नहीं कर सकी और उन्होंने 25 लाख लेकर घर लौटने का फैसला किया.

बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के एक नए राउंड की मेजबानी की, जहां अभिषेक संधू और सुकर्ण कटियार ने ‘जल्दी 5’ के लिए क्वालीफाई किया. दोनों का आमना-सामना हुआ और आखिरकार अभिषेक को हॉट सीट पर जगह मिल गई. अभिषेक संधू हरियाणा सरकार के लिए रोजगार अधिकारी के रूप में काम करते हैं.

क्या था 50 लाख का सवाल
खेल के दौरान अभिषेक ने क्रिकेट से जुड़े 50 लाख रुपये के सवाल तक पहुंचने तक सवालों का सहजता से जवाब दिया. लेकिन 50 लाख के सवाल पर ऐसे उलझे कि 25 लाख के साथ केबीसी की कुर्सी छोड़ने का फैसला किया. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा, ‘फर्स्ट क्लास क्रिकेटर में दोहरा शतक मारने वाला पहला बल्लेबाज कौन था?’

इस सवाल के साथ उन्हें 4 ऑप्शन दिए गए.
A- आर्थर श्रुस्बरी
B- डब्ल्यूजी ग्रेस
C- डौग धूप में सुखाना
D- टॉम मार्सडेन

क्या है सही जवाब
इस सवाल का सही जवाब उन्हें नहीं पता था. उन्होंने ऑडियंस पोल लिया. लेकिन, लोगों के जवाब से वो संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया. इस सवाल का सही जवाब है- ऑप्शन डी टॉम मार्सडेन. अमिताभ ने सही जवाब के साथ बताया कि 1826 में टॉम मार्सडेनये खेल रहे थे और 227 रन बनाये थे.

’12वीं फेल’ से खुद को करते हैं कनेक्ट
हरियाणा सरकार के एक रोजगार अधिकारी अभिषेक ने एपिसोड के दौरान एक भावुक पल साझा किया था, उन्होंने विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ के साथ अपने अनुभवों को जोड़ते हुए कहा, ‘मैं उस फिल्म से काफ़ी कनेक्ट कर पाया ‘ बिग बी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह फिल्म कई महत्वाकांक्षी सिविल सेवकों की भावनाओं को दर्शाती है क्योंकि यह उनकी यात्रा को दर्शाती है.

Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati

Source link

Leave a Comment