KBC 16: कौन हैं नरेशी मीणा? जिसके सहायक बने अमिताभ बच्चन, 1 करोड़ के सवाल से आज होगा सामना

नई दिल्ली.  टीवी के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन का 12 अगस्त से आगाज हुआ है. ये शो हर साल की तरह ही शुरुआत से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आज ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में कंटेस्टेंट नरेशी मीणा का 1 करोड़ के सवाल से सामना होगा. 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट नरेशी की जिंदगी काफी दुखों भरी रही है. वह 27 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. उनका काफी लंबे समय से इलाज चल रहा है और वह शो में जीती गई रकम का इस्तेमाल अपने इलाज में ही करेंगी.

कंटेस्टेंट नरेशी मीणा की दुखभरी कहानी सुनकर स्टूडियो में मौजूद सभी लोग काफी भावुक हो गए. नरेशी के पिता से बातचीत करते हुए अमिताभ बच्चन की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने दोनों पिता-बेटी के साहस की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि नरेशी की हिम्मत देख उन्हें यकीन है कि वह जरूर जीतेंगी.

कौन हैं नरेशी मीणा?
27 वर्षीय नरेशी मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली हैं. 2018 से वह ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं. साल 2019 में उन्होंने ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कराई थी. उनके इस इलाज के लिए उनकी मां को अपने गहने भी बेचने पड़े थे. सर्जरी के बावजूद उनके दिमाग से पूरा ट्यूमर नहीं निकाला जा सका.

उनका ट्यूमर ऐसी जगह है कि डॉक्टर पूरा ट्यूमर निकालने में असफल रहे. उन्हें डॉक्टर्स ने दूसरी सर्जरी कराने के बजाय फोटोन थेरेपी कराने का सुझाव दिया है, लेकिन वह और उनका परिवार फोटोन सर्जरी की फीस का जुगाड़ करने में असमर्थ हैं. ऐसे में वह इस शो से जीती हुई राशी को उपयोग उपने इलाज में करना चाहती हैं.

सहायक बनें अमिताभ बच्चन
नरेशी मीणा की आपबीती सुनकर भावुक अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि वह इस सफर में उनके सहायक बनेंगे. बिग बी की बात के बाद से कई फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि शायद एक्टर नरेशी के इलाज में उनकी मदद करेंगे, लेकिन अमिताभ बच्चन की तरफ से अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा गया है.

Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati

Source link