KBC 16 का पहला करोड़पति बनने से चुके उज्जवल, क्या आप जानते हैं 1 करोड़ी सवाल का सही जवाब?

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 का पहला करोड़पति अभी तक नहीं मिल पाया है. जी हां, उज्जवल प्रजापत ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में पहले करोड़पति बनने से चूक गए हैं. सोमवार के एपिसोड के बाद लोगों को लगने लगा था कि केबीसी का पहला करोड़पति अब लोगों को मिल गया.

उज्ज्वल एक प्रतिभाशाली छात्र है जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वह अपने परिवार का भविष्य बेहतर बनाने की इच्छा लेकर इस शो में आए थे. अपनी बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. खेल को आत्मविश्वास और पूरे जोश के साथ शुरू करने उज्ज्वल कई सवालों का जवाब देने के बावजूद, 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देने में चूक गए और उन्होंने 50 लाख रुपए लेकर केबीसी से जाने का फैसला किया.

1 करोड़ का सवाल क्या था?
होस्ट अमिताभ बच्चन ने उज्ज्वल से एक रियासत के शासक के बारे में पूछा था, जिसने 1919 में प्रथम विश्व युद्ध के बाद भारत की ओर से वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर किए थे. इसके जवाब में चार विकल्प दिए गए थे.
A- महाराजा सवाई जय सिंह
B- निजाम मीर उस्मान अली खान
C- नामिद हमीदुल्लाह खान
D- महाराजा गंगा सिंह

क्या है सवाल का सही जवाब
इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन D. लेकिन उज्जवल इसका जवाब देने में फेल साबित हुए और उन्होंने 50 लाख लेकर शो छोड़ने का फैसला किया. अभी तक केबीसी 16 को सीजन के पहले करोड़पति का इंतजार है.

मजदूर पिता के बेटे हैं उज्जवल प्रजापत
आपको बता दें कि दर्शकों को उज्जवल प्रजापत से उम्मीद थी कि वह जरूर जीतेंगे. लेकिन, एक साधारण परिवार से आने वाले उज्जवल 50 लाख रुपये लेकर घर वापस गए. उज्जवल की मां बीड़ी बेचती हैं और उनकी दादी बर्तन बनाती हैं. उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे परिवार से आते हैं जहां उनकी थाली में उतना ही खाना होता है जितना उनका पेट भरने के लिए पर्याप्त हो. उनके पिता एक मजदूर हैं. उनका लक्ष्य केबीसी की जीती हुई रकम से अपने परिवार की किस्मत बदलना है.

Tags: Kaun banega crorepati

Source link

Leave a Comment