‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में अभिषेक कुमार का डर से हुआ बुरा हाल, हालत देख रोहित शेट्टी के भी छूट गए पसीने

नई दिल्ली. ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का हर एक एपिसोड दिलचस्प होते जा रहा है और लगातार शो में टास्क का लेवल भी अप होते दिख रहा है. हाल ही में कलर्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शो के प्रोमो में अभिषेक कुमार खतरों का सामना करते हुए अपना टास्क परफॉर्म करने की कोशिश करते हैं, लेकिन डर से उनकी हालत खराब होते दिख रही है. अभिषेक अपने डर पर काबू पाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन वह बीच में ही बेहोश हो जाते हैं.

प्रोमो में ‘उडारियां’ और ‘बिग बॉस’ फेम अभिषेक कुमार रस्सी से उल्टा लटकते दिखते हैं. उनका मुंह पानी से भरे हुए कंटेनर में डूबाया हुआ है. उस पानी में कई बड़े-बड़े सांप हैं. पानी में मुंह डालकर अभिषेक कुमार बैचेस कलेक्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्लॉस्ट्रोफोबिया की वजह से वह बेहोश हो जाते हैं.

बिगड़ी अभिषेक की हालत
टास्क से ठीक पहले अभिषेक ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है और उन्हें पानी से भी डर लगता है. साथ ही उन्होंने बताया था कि उनको स्विमिंग भी नहीं आती है. शो के होस्ट रोहित शेट्टी उनका पूरा हौसला बढ़ाने की कोशिश में जुटे रहते हैं, लेकिन कंटेस्टेंट की हालत बिगड़ते देख उन्हें बाहर निकाला जाता है.



Source link