नई दिल्ली. कुंडली भाग्य फेम ‘प्रीता’ यानी श्रद्धा आर्या मम्मी बन गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. सबसे खास बात हैं कि उनके घर एक नन्हा मेहमान नहीं बल्कि दो नन्हें मेहमान आए हैं. एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. डिलीवरी की ये गुड न्यूज जैसे ही दी तो फैंस के साथ उनके दोस्तों ने भी उन्हें बधाई देने शुरू कर दी. फैंस के साथ एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपने बच्चों की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है.
श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों को अपने गोद में लिए नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है और अब उनकी फैमिली कम्प्लीट हो गई है. वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- ‘खुशियों के दो छोटे-छोटे बंडल ने हमारे परिवार को पूरा बना दिया है. हमारा दिल दोगुना भरा हुआ है!’
29 नवंबर को घर आए नए मेहमान
श्रद्धा ने 29 नवंबर को अपने बच्चों को जन्म दिया, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पोस्ट के साथ मार्क की है. वीडियो में श्रद्धा के आस-पास ब्लू और पिंक कलर के बलून नजर आ रहे हैं. श्रद्धा अपने दोनों पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.