Kush Shah Left TMKOC: अब कुश शाह ने छोड़ा ‘तारक मेहता…’, ऐसी हुई विदाई, मेकर्स ने नए गोली की दिखाई झलक

मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से विवादों में रहा है. शो से दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के बाद शैलेष लोढा, नेहा मेहता, भव्य गांधी, निधि भानुशाली, झील मेहता, राज अनादक और जेनिफर मिस्त्री जा चुके हैं. इनमें से कई कलाकार का जाना विवादों में घिरा रहा. इसके लिए मेकर्स और चैनल को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी. अब शो से एक और एक्टर चला गया है. इस एक्टर ने शो को 16 साल दिए हैं. एक्टर के अचानक जाने से हर कोई हैरान है. इस एक्टर का नाम कुश शाह है, जो शो के शुरू होने से लेकर अबतक गोली के किरदार में दिखे थे.

कुश शाह का एक वीडियो मेकर्स ने जारी किया है. इस वीडियो में मेकर्स ने कुश को एक शानदार फेयरवेल दिया है. मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि गोली एक स्कूटी पर बैठकर गोकुलधाम सोसायटी में एंट्री करते हैं और अपनी जर्नी के बारे में बताते हैं.

कुश शाह का हुआ शानदार फेयरवेल

कुश शाह वीडियो में कहते हैं,”जब यह शो शुरू हुआ था, जब आप और मैं पहली बार मिले थे, तब मैं बहुत छोटा था. तब से आपने मुझे बहुत प्यार दिया है. और इस परिवार ने मुझे उतना ही प्यार दिया है जितना आपने मुझे दिया है. मैंने यहां बहुत सारी यादें बनाई हैं. मैंने यहां बहुत आनंद लिया है. मैंने अपना बचपन यहीं बिताया है और सबसे महत्वपूर्ण बात मैं इस यात्रा के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

कुश शाह ने कराया नए गोली का इंट्रोडक्शन

कुश शाह ने आगे कहा, “उन्होंने (असित कुमार मोदी) मुझ पर बहुत भरोसा किया, मेरे किरदार को इतना दिलचस्प बनाया और हमेशा मुझे इंस्पायर किया. उनके भरोसे की वजह से ही कुश आज गोली बन गए.” वीडियो के आखिरी में शो की पूरी टीम के साथ वह केक काटते हैं. असित कुमार मोदी भी कुश को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और शो के दौरान की लगन और काम की सराहना करते हैं. वीडियो के आखिरी में मेकर्स नए गोली को भी इंट्रोड्यूस करवाते हैं.

Tags: Tv show

Source link