‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर विकास सेठी का 48 की उम्र में निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

नई दिल्ली.  टीवी के मशहूर एक्टर विकास सेठी का 48 की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर के परिवार ने उनके चले जाने की खबर साझा करते हुए बताया कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई. विकास सेठी अपने पीछे अपनी पत्नी जाह्नवी सेठी और अपने जुड़वां बेटों को छोड़ गए हैं.

2021 में विकास सेठी ने अपने पैर की सर्जरी कराई थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड कर बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें डेढ़ महीने तक आराम की सलाह दी थी, लेकिन वह उम्मीद से पहले ही ठीक हो रहे थे. उन्होंने फैंस से पहले से मजबूती से लौटने का वादा किया था.

जून 2021 में एक्टर विकास सेठी और उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी दो जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने थे और अब 3 साल के इन छोटे से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है.



Source link