‘अनुपमा’ के मेकर्स को लगा एक और बड़ा झटका, सुधांशु पांडे के बाद इस एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा, बताई वजह

नई दिल्ली. ‘अनुपमा’ टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो है. पिछले कई सालों से यह शो सबका फेवरेट बना हुआ है. हाल ही में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने ‘अनुपमा’ में शो छोड़ दिया था. वहीं, मदालसा शर्मा ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है. वह शो में काव्या के किरदार में नजर आती थीं. मदालसा शर्मा ने ‘अनुपमा’ शो को छोड़ने की वजह का भी खुलासा किया है.

मदालसा शर्मा का कहना है कि शो में उनके किरदार के लिए कुछ नहीं बचा था. यहां तक कि शो की क्रिएटिव टीम ने भी उनके किरदार में कुछ अलग करने की कोशिश की, लेकिन कुछ कारगर नहीं हो पाया. इस वजह से उन्होंने प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ आपसी सहमित से शो का किनारा कर लिया.

किरदारों से आगे बढ़ गई कहानी
बॉम्बे टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान मदालसा शर्मा ने कहा, ‘साल 2020 में जब शो शुरू हुआ था, तो 3 मेन कैरेक्टर्स अनुपमा (रूपाली गांगुली), वनराज (सुधांशू पाडे) और और काव्या थे. वो काव्या ही थी जिसने अनुपमा की जिंदगी में उथल-पुथल मचाई और सभी के लिए चीजें बदल दीं. काव्या को एक इंडिपेंडेंट और स्ट्रॉन्ग महिला के तौर पर दिखाया गया था, जिसमें एक मैरिड आदमी के प्यार में पड़ने और उसे पाने की हिम्मत थी. मेरे कैरेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ थी, लेकिन पिछले एक साल से मुझे लगा कि शो की कहानी वनराज, काव्या और अनुपमा से बहुत आगे बढ़ गई है.’



Source link