‘टैटू वाली द्रौपदी, मॉडल्स की तरह लग रहे थे पांडव’, एकता कपूर की ‘महाभारत’ पर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा

नई दिल्ली. मुकेश खन्ना ने आइकॉनिक टीवी शो ‘महाभारत’ में भीष्म का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा उनका टीवी शो ‘शक्तिमान’ काफी पॉपुलर हुआ था, जिस पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया. हाल ही में मुकेश खन्ना ने ‘महाभारत’ पर बने दूसरे टीवी शोज को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने एकता कपूर के ‘कहानी हमारे महाभारत की’ का भी जिक्र किया. उन्होंने एकता कपूर पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि द्रौपदी के टैटू लगा दिया था. पांडव मॉडल्स की तरह लग रहे थे. मुकेश खन्ना ने कहा कि धर्मग्रंथों से छेड़छाड़ की कोशिश की गई है.

एकता कपूर के प्रोडक्शन में ‘कहानी हमारे महाभारत की’ शो बना था, जो साल 2008 में टेलिकास्ट हुआ. लेकिन उसे उतना पसंद नहीं किया जितना की बीआर आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ किया गया. एकता कपूर के शो में मृणाल जैन, हितेश तेजवानी, रोनित रॉय अनीता हंसनंदानी, उमा शंकर और आर्यन वैद्य जैसे सितारों ने ‘महाभारत’ के अलग-अलग किरदारों को निभाया था.

एकता कपूर ने द्रौपदी के टैटू लगा दिया
Bollywood Bubble को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘तीन- चार लोगों ने महाभारत पर सीरियल बनाने की कोशिश की, जिनमें बडे़ स्टार्स थे. लेकिन कोई भी ओरिजनल शो के करीब नहीं आ पाया, क्योंकि उनके पास डॉ. राही मासूम रजा (महाभारत के राइटर), पंडित नरेंद्र शर्मा (महाभारत के राइटर) नहीं थे. उनके पास वो डेडिकेशन नहीं था. हमारे धर्मग्रंथों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई. एकता कपूर ने द्रौपदी के टैटू लगा दिया. खुले बदन सभी पांडव मॉडल्स जैसे लग रहे थे’.



Source link