नई दिल्ली. बीते रविवार से बिग बॉस 18 की शुरुआत हो गई है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस पॉपुलर रियलिटी शो में इस बार टीवी और फिल्म जगत के कई जाने-पहचाने सितारों ने शिरकत की है. शो के कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी के कई सितारों का नाम सामने आ रहा था जिनमें एक निया शर्मा भी थीं, लेकिन एक्ट्रेस इस पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा नहीं हैं जिसके वजह से उनके कई फैंस का दिल टूट गया है.
फैंस का दिल तोड़ने के लिए निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबसे माफी मांगी, लेकिन एक शख्स ऐसा निकला जिसने एक्ट्रेस से शो का हिस्सा न होने के लिए एक खास मांग कर डाली. एक्स पर निया शर्मा के एक फैन लिखते हैं, ‘निया को मुझे मेरे नंबर पर फोन करके मुझसे माफी मांगनी चाहिए’. इस कमेंट पर एक्ट्रेस का रिप्लाई सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वो लिखती हैं, ‘लोन लेकर थोड़ी ना भाग गई मैं तुमसे यार’.
Loan lekar thodi na bhaag gayi mein tumse yar. Don’t be so adamant https://t.co/jaGCBQYG9b
— NIA SHARMA (@Theniasharma) October 6, 2024