निखिल पटेल ने इसलिए की थी 41 की दलजीत कौर संग शादी

नई दिल्ली. 41 साल की हो चुकीं दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपने पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रही हैं और अपनी शादी खत्म करने पर विचार कर रही हैं. वह अपनी शादी को लेकर भारत और केन्या में अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, निखिल पटेल भारत की तरह केन्या में भी अपनी निजी जिंदगी के लिए चर्चा में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें पता था कि अगर उन्होंने दलजीत को धोखा देंगे तो इससे उनकी छवि पर असर पड़ेगा. क्योंकि दलजीत कई बार ये दावा कर चुकी हैं उनके पति उनके प्रति वफादार नहीं है. वह उन्हें लगातार धोखा दे रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक सोची समझी रणनीति बनाई.

रिपोर्ट के अनुसार, निखिल पटेल अच्छी तरह जानते थे कि अगर वे अपनी निजी जीवन को सबसे सामने लाकर इससे ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी पा सकते हैं. यही वजह रही हैं कि उन्होंने खुद आगे बढ़कर प्रोपोगेंडा बनाया और मीडिया में कुछ प्रेस रिलीज जारी कर अपनी नीजि जीवन को सार्वजनिक किया. उन्हें पता था कुछ मीडिया पर्सन उनकी तरफ से बोलेंगे.

इस वजह से रचाई थी शादी
जैसा की निखिल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये कहा था कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिसिटी स्टंट नहीं चाहते हैं. ऐसे में वे विवाद के कानूनी पहलुओं को भी सार्वजनिक डोमेन में जारी करने कर खुद को विरोधाभास में डाल दिया है. आगे रिपोर्ट में बताया गया है कि दलजीत से शादी करने से पहले निखिल को कोई नहीं जानता था. उन्होंने दलजीत से शादी सिर्फ फेमस होने के लिए किया था क्योंकि दलजीत एक फेमस सेलिब्रिटी हैं.

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 09:29 IST

Source link