नई दिल्ली. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों अपने टीवी शो ‘अनुपमा’ के साथ दर्शकों के दिलों में राज कर रही हैं. सौम्य, सरल और घर को हमेशा एक रखने वाली ‘अनुपमा’ अपनी रियल लाइफ में विवादों में फंसी हुई हैं. पिछले दिनों उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा एक्ट्रेस के बारे में ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए, जिससे हर कोई हैरान है. ईशा ने दावा किया कि रुपाली गांगुली उनके पिता कि जिंदगी में तब आई, जब उनके पिता पहले से शादीशुदा था. इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस के बेटे को भी ‘नाजायज’ कहा, जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. अब इस मामले के बाद अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही रूपाली के सपोर्ट में उतरे हैं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर तारीफ की है.
‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की कड़ी मेहनत और उनके विनम्र स्वभाव की जमकर तारीफ की है. रुपाली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लंबा पोस्ट शेयर किया.
रुपाली को मिला राजन शाही का साथ
उन्होंने लिखा- ‘रुपाली आप अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिभा, ईमानदारी, अखंडता और विनम्रता के लिए डीकेपी/शाही प्रोडक्शंस में हर दिन, हर पल हम सभी को प्रेरित करती हैं. अनुपमा, आपने ‘इतिहास’ रचा है, एक ऐसा बेंचमार्क और मील का पत्थर, जिस तक बहुत कम लोग पहुंच सकते हैं या बना सकते हैं. थू थू थू. हमने पर्दे के पीछे उन सभी कड़ी मेहनत की चुनौतियों को देखा है, जिनका आप मुस्कुराते हुए सामना करते हैं. एक एक्ट्रेस के रूप में आपकी विनम्रता सभी के लिए प्रेरणादायक है. अनुपमा टीम में हमेशा की तरह मुस्कुराहट और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें क्योंकि आपकी दैनिक कड़ी मेहनत आपके लिए अनुकरणीय है और अनुपमा हमेशा आपके साथ है.
रुपाली गांगुली के लिए राजन शाही का पोस्ट.
रुपाली ने राजन के पोस्ट पर किया रिएक्ट
राजन शाही के पोस्ट पर अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने भी रिप्लाई कर उनका दिल से धन्यवाद किया. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘उस आदमी की ओर से जिसने मुझे अपनी अनुपमा के रूप में ऊंचा स्थान दिलाया… इसका मतलब बहुत बहुत बहुत है. मेरे गुरु…मेरा डीकेपी परिवार…मेरे जीवन में आपको पाकर धन्य हूं.’
Tags: Rupali Ganguly
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 10:22 IST