‘मनपसंद काम न मिलने से अच्छा 6 महीने घर बैठ जाऊंगा’, साक्षी तंवर का हीरो, आलिया भट्ट संग दे चुका है ब्लॉकबस्टर

नई दिल्ली. टीवी की दुनिया के सुपरस्टार राम कपूर इन दिनों ओटीटी पर फोकस कर रहे हैं. करीब 6 महीने से काम की तलाश में घर बैठे राम कपूर ने फिलहाल टीवी पर वापसी न करने का मन बनाया है. राम कपूर अब अपनी ओटीटी सीरीज युद्रा को लेकर तैयारी कर रहे हैं.

टीवी की दुनिया के टैलेंटेड एक्टर राम कपूर अपने करियर में कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके हैं. साक्षी तंवर के साथ उनका शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में निभाए उनके किरदार को तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. टैलेंटेड एक्टर राम कपूर बीते 6 महीने से घर बैठे थे. इतने लंबे समय से उन्हें काम नहीं मिला है. माना जाने लगा था कि अब उनका करियर डूबने की कगार पर है. लेकिन अब जल्द ही वह ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. जल्द ही वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ओटीटी सीरीज ‘युद्रा’ में नजर आने वाले हैं.

मनपसंद काम ही करना चाहते हैं राम कपूर
ओटीटी पर शुरू होने वाले स्ट्रीमिंग शो ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ में काम करने वाले अभिनेता राम कपूर ने कहा कि वह केवल बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर ही काम करना चाहते हैंय
टेलीविजन से फिल्मों में सफलतापूर्वक कदम रखने वाले अभिनेता ने बताया कि वह औसत दर्जे का काम करने के बजाय छह महीने घर पर बैठकर अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार करना पसंद करेंगे.

करोड़ों कमाने वाला सुपरस्टार, मेकर्स के लिए बना फरिश्ता, 1 रुपये फीस लेकर निभाया ऐसा रोल जिसे सब ने किया रिजेक्ट

खुशनसीब हूं जो पसंद के मुताबिक काम मिलता है
अपनी बात आगे रखते हुए राम कपूर ने कहा कि, ‘मैं बहुत भाग्यशाली जगह पर हूं, जहां मुझे बहुत सारे अलग-अलग किरदार मिल रहे हैं और वे सभी मेरे लिए अब आसान हैं। मुझे किसी खास चीज की तलाश करने की जरूरत नहीं है। इंडस्ट्री जानती है कि राम केवल वही करेगा ,जो उसे लगता है कि उसके लायक है। अन्यथा, मैं काम नहीं करूंगा. मुझे जानने वाले सभी लोग जानते हैं कि राम छह महीने घर पर खाली बैठकर खुश है, लेकिन जब पसंद का काम नहीं मिलेगा, वह काम नहीं करेंगे. मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए काम करने के बजाय, यात्रा करना या कुछ और करना पसंद करता हूं.ट

टैलेंट से ज्यादा किस्मत को देते हैं महत्व
आगे राम कपूर ने बताया कि कोई भी अभिनेता बिना किस्मत के सफल नहीं हो सकता. मैं भाग्यशाली रहा हूं, लेकिन आपको अपने हुनर ​​में भी अच्छा होना चाहिए. चाहे आपकी किस्मत कितनी भी अच्छी क्यों न हो, अगर आपको नहीं पता कि आप क्या कर रहे हैं, तो आपकी किस्मत खत्म हो जाएगी. मैंने अमेरिका में चार साल तक मेथड एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है और यही मेरी हर भूमिका का आधार रहा है.

बता दें कि राम कपूर ने फिल्मी दुनिया में भी एक मैं और एक तू, मेरे डैड की मारूती, लव यू मिस्टर कलाकार जैसी कई फिल्मों में काम किया है. आलिया भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी वह नजर आ चुके हैं. अब ओटीटी पर भी वह धाक जमाने वाले हैं.

Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., TV Actor

Source link