सुपरहिट हुआ पहला टीवी शो, रातोंरात बन गए सुपरस्टार, फिर सिर पर चढ़ा ऐसा घमंड, अर्श से फर्श पर आ गया था करियर

03

मिर्ची प्लस को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रोहित रॉय ने बताया कि किस तरह उनका डाउनफॉल शुरू हुआ. उस दौरान पत्नी ने भी उन्हें सचेत किया था, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी नहीं सुनी. रोहित रॉय ने कहा, ‘मैं बहुत अहंकारी हुआ करता था. मैं मुंबई से नहीं हूं, मैं अहमदाबाद से हूं, जो एक छोटा शहर था. मैंने वहां से अपनी पढ़ाई की. मैं अच्छा स्टूडेंट था.’ (फोटो साभार: Instagram@rohitboseroy)

Source link