सुधांशु पांडे की याद आती है? इस सवाल पर चुप रह गई ‘अनुपमा’, नहीं दिया कोई जवाब

नई दिल्ली. टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ पर संकट आ गया है. कुछ दिनों पहले वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे शो को छोड़ चुके हैं. वहीं, मदालसा शर्मा ने भी हाल ही में ‘अनुपमा’ को अलविदा कह दिया है. इस बीच अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली से सुधांशु पांडे को लेकर एक सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, रुपाली गांगुली से पूछा गया कि क्या उन्हें सुधांशु की याद आती है, जो अगस्त में शो से बाहर हो गए थे. एक्ट्रेस ने सवाल को टाल दिया और सवाल का जवाब दिए बिना ही कैमरा फ्रेम से बाहर चली गईं. सुधांशु ने अगस्त महीने में इंस्टाग्राम लाइव के दौरान शो छोड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि अब वह ‘अनुपमा’ शो का हिस्सा नहीं हैं और वह वनराज शाह का किरदार नहीं निभा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मैं अचानक लिए गए इस फैसले के लिए माफी चाहता हूं.



Source link