मुंबई. ‘साथ निभाना साथिया’ टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. शो ने कई टीवी एक्ट्रेस और एक्टर को स्टार बना दिया. चाहे वो जिया मानेक हो या फिर देवोलीना भट्टाचार्जी. या फिर मोहम्मग नाजिम. कोकिला बेन यानी रुपल पटेल पर तो फनी मीम तक बने. इस शो ने लंबे समय टीवी पर राज किया. सालों बाद भी, यह शो के कुछ सींस पर नेटिजेंस मीम्स बनाते रहते हैं जो लोगों को अट्रैक्ट करत हे हैं. इस सीरियल में देवोलीना भट्टाचार्जी और मोहम्मद नाजिम मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था कि नाजिम अहम जी के रोल में थे.
अब, हाल ही में एक इंटरव्यू मोहम्मद नाजिम ने सेट पर देवोलीना के साथ तालमेल न बिठाने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के बारे में खुलकर बात की. टेली मसाला को दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में अहम मोदी का मुख्य किरदार निभाने वाले मोहम्मद नाज़िम ने सेट पर देवोलीना के साथ अपने झगड़े को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने एक बार देवोलीना के साथ दुर्व्यवहार किया था.
देवोलीना भट्टाचार्जी से नहीं की 8 महीने तक बात
मोहम्मद नाजिम ने कहा, “हम एक बार अपने एक सीन की रिहर्सल कर रहे थे और एक बात ने दूसरी बात को जन्म दिया, मैंने इस सब के बीच उनसे कुछ कहा और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया.” उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने 6 से 8 महीने से ज्यादा समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की.
देवोलीना भट्टाचार्जी संग होने लगा था कंपीटिशन
मोहम्मद नाज़िम ने यह भी बताया कि उनके बीच की लड़ाई ने शो को सकारात्मक तरीके से प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि वे इतने कॉम्पिटेटिव हो गए थे कि उन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. उन्होंने कहा,”हम एक-दूसरे से बात नहीं करते थे, लेकिन हमें अपने सीन एक साथ करने थे. इसलिए हम हमेशा अपने दिमाग में कॉम्पिटिशन करते थे, एक-दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ में लगे रहते थे.”
देवोलीना भट्टाचार्जी-मोहम्मद नाजिम की लड़ाई से शो को फायदा
मोहम्मद नाजिम ने कहा,”इन सबके बीच हमारे सीन बहुत अच्छे से सामने आने लगे और इससे शो को फायदा हुआ.” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी लड़ाई कैसे सुलझी. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ़ ईगो का टकराव था और एक दिन उन्होंने सेट पर इस पर हंसी उड़ाई. इसके बाद, उन्हें यह भी याद नहीं रहा कि वे किस बात पर लड़ रहे थे. ‘साथ निभाना साथिया’ सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक था, जो 2010 से 2017 के बीच दो सीज़न आए.
Tags: Devoleena Bhattacharjee
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 10:06 IST