मुंबई. बाबा सिद्दीकी के मौत की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग अचानक कैंसिल कर दी. वह शो के लिए वीकेंड का वार एपिसोड शूट कर रहे थे. शूटिंग के बीच में फंसे सलमान तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां सिद्दीकी का ट्रीटमेंट चल रहा था. एनसीपी के सीनियर लीडर बाबा सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट में दो बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी. अस्पताल ले जाए जाने के बावजूद सिद्दीकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
गोलीबारी की घटना बाबा के बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास हुई. जीशान बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं. पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. बाबा सिद्दीकी को सीने के पास गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.