प्यार, शादी और जन्मों के वादे, बरसों भी नहीं टिक पाया इन 8 सेलेब्स का रिश्ता, 1 का तो 10 महीने में ही टूटा रिश्ता

‘फुकरे’ से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले एक्टर पुलकित सम्राट कुछ महीनों पहले ही एक्ट्रेस कृति खरबंदा संग शादी के बंधन में बंधे. ये पुलकित सम्राट की दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने अपने बचपन की दोस्त श्वेता रोहिरा संग पहली शादी की थी, लेकिन उनकी ये शादी 10 महीने ही टिक पाई थी. पुलकित के अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने खूब धूम-धाम से शादी तो की थी, लेकिन उनका जन्मों का ये रिश्ता, कुछ बरसों में ही टूट गया था.

Source link