‘एक्टिंग करते समय कभी भी…’, चल रही थी शूटिंग, को-एक्टर ने जड़ दिया था जोरदार तमाचा, सुन्न पड़ गए थे कान

नई दिल्ली. एक्टर राजेश कुमार ने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘बा बहू और बेबी’ जैसे टीवी शोज में काम कर अपनी पहचान बनाई है. पिछले कुछ समय से वह फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. हाल ही में राजेश कुमार ने अपने एक टीवी शो की शूटिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान को-स्टार ने उन्हें ऐसा थप्पड़ मारा था कि उनके कान में आवाज गूंजने लगी थी.

दरअसल, यह किस्सा तब का है जब राजेश कुमार ‘कौन अपना कौन पराया (2001) टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे. शो में मनोहर सिंह ने राजेश कुमार के साथ काम किया था. इसी शो की शूटिंग के दौरान मनोहर सिंह ने राजेश को इतना जोरदार थप्पड़ मारा था कि उनके कान झन्ना गए थे.

क्या हुआ था शो की शूटिंग के दौरान?
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में राजेश कुमार ने बताया, ‘हमें 9 मिनट लंबा एक सीन शूट करना था. सीन कुछ इस तरह था कि मैं एक बार में बैठकर शराब पी रहा हूं और तभी मेरे पिता वहां पर पहुंच जाते हैं. वह मुझे उस हालत में देखकर थप्पड़ मारते हैं. मैंने कभी शराबी का रोल नहीं निभाया था. इसलिए किरदार में ढलने के लिए मैंने ब्रैंडी का एक शॉट ले लिया था. हमने रिहर्सल की और फिर हम फाइनल शॉट के लिए तैयार हो गए. हम सीन के 7 मिनट पूरे कर चुके थे, अब आखिरी 2 मिनट बचे थे, जिसमें मुझे थप्पड़ खाना था.’



Source link