Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोढ़ी के बाद इस एक्टर ने छोड़ा शो! 16 सालों से कर रहे थे काम

नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से लोगों का पसंदीदा शोज में से एक है. शो में टप्पू, सोनू से लेकर बबीता जी, दयाबेन से जेठालाल तक सभी आज भी लोगों के पसंदीदा किरदारों में से एक हैं. इस शो को प्रसारित हुए 16 साल से ज्यादा हो गए हैं. इन 16 सालों में कई कलाकार आए और गए. अब शो को लेकर ऐसी अफवाहें हैं, जिससे इस शो के फैंस के दिल टूट सकता है. हाल ही में ‘सोढ़ी’ ने शो को अलविदा कहा और अब शो की शुरुआत से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले एक और एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘अब्दुल’ की भूमिका निभाने वाले एक्टर शरद सांकला ने कथित तौर पर शो छोड़ दिया है. शो के मौजूदा ट्रैक से उनकी गैरमौजूदगी को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं. हालांकि, अभी तक इन खबरों पर मेकर्स ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पिछले 4 एपिसोड से गायब है ‘अब्दुल’
ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने मई 2024 में कुछ कारणों से शो को अलविदा कह दिया. हालांकि वो क्या कारण है उनसे अभी तक सभी अंजान हैं. शरद 16 साल पहले प्रसारित हुए पहले एपिसोड से ही इस शो का हिस्सा थे. लोगों को शक तब और गहरा हुआ, जब पिछले 4 एपिसोड से वह गायब दिखे.

‘अब्दुल’ का किरदार शरद सांकला 16 सालों से निभा रहे हैं.

हाल के एपिसोड ने बढ़ाया शक
दरअसल, हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि गोकुलधाम सोसाइटी के सारे लोग काफी परेशान हैं और अब्दुल को ढूंढ रहे हैं. टप्पू सेना भी अब्दुल के घर जाती है, लेकिन अब्दुल की कोई खोज खबर नहीं मिलती है. बाद में एक शख्स आता है और कहता है कि अब्दुल ने उनसे 50 हजार रुपये कर्ज लिए हैं, लेकिन अभी तक वापस नहीं किए हैं. ये सुनने के बाद तो भिड़े और परेशान हो जाता है और पुलिस की मदद लेने के लिए कहता है.

सच में गायब हुआ अब्दुल या छोड़ा शो?
अब आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि अब्दुल ने खुद सोसाइटी छोड़ी है या फिर वह सच में लापता हो गया है. फैंस को शक इसलिए भी है, क्योंकि जब ‘गोली’ यानी कुश शाह शो छोड़कर बाहर हुए थे, उस वक्त भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया था. बाद में उसकी जगह नए गोली ने ली थी.

Tags: Entertainment news.

Source link