‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर नजर आएंगे शूजीत सरकार, अभिषेक बच्चन और अर्जुन सेन

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मअमिताभ बच्चन अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों को हमेशा से ही चौंकाते आए हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनाया है. इन दिनों अमिताभ बच्चन क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में नजर आ रहे हैं. इस बार के एपिसोड में अभिषेक बच्चन, निर्देशक शूजित सरकार और अर्जुन सेन बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं.

अमिताभ बच्चन अक्सर शो में दिलचस्प किस्से सुनाते नजर आते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अब अभिनेता अभिषेक बच्चन, निर्देशक शूजित सरकार और अर्जुन सेन धमाल मचाने आ रहे हैं. अर्जुन से प्रेरित होकर ही अभिषेक शूजित सरकार की निर्देशित फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में इन दिनों अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

शूजीत की फिल्म में दिल जीत रहे अभिषेक बच्चन
फिल्म में अर्जुन सेन का किरदार एक ऐसे व्यक्ति से प्रेरित है जो न केवल कहानी का अभिन्न अंग है बल्कि शूजित सरकार का दोस्त भी है। अर्जुन सेन के जीवन और अनुभवों ने फिल्म की भावनात्मक गहराई को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है. अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली ‘आई वांट टू टॉक’ को दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही अपार प्रशंसा मिल रही है. मशहूर हस्तियों ने फिल्‍म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की.



Source link