नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों पति जहीर इकबाल के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद कपल अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करता रहता है. अब दोनों ‘इंडियाज बेस्ट डांस सीजन 4’ शो में नजर आएंगे. मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल हो जाती हैं.
प्रोमो की शुरुआत जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा के रोमांटिक परफॉर्मेंस से शुरुआत होती है. परफॉर्म करने के दौरान दोनों एक-दूजे में खो जाते हैं. इसके बाद कंटेस्टेंट ईशानी दमदार डांस परफॉर्मेंस से सभी दिल जीत लेती हैं, जो मां-बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है. विदाई सीन का नजारा देख सोनाक्षी सिन्हा बहुत इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. वह कहती हैं, ‘बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस था’.