‘मुझे दुख होता है…’, पलक सिंधवानी को बेटी मानते हैं असित मोदी, TMKOC एक्ट्रेस के आरोपों पर किया रिएक्ट

नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बरसों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. ये शो टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में शामिल है. बीते कई साल से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ विवादों में घिरा हुआ है. शो की पुरानी स्टारकास्ट के कई सितारों ने इससे किनारा कर लिया. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के साथ ही एक्टर्स ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं.

किसी ने असित मोदी पर पैसे न देने, तो किसी ने सेक्सुअल हैरसमेंट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. दिशा वकानी, सैलेश लोढा, भव्य गांधी, राज अनदकट जैसे कई एक्टर्स ने शो से किनारा कर लिया. कई सितारों ने असित मोदी पर काम कराने के महीनों बाद भी पैसे न देने के आरोप लगाए. शो छोड़ने वाले एक्टर्स की फेहरिस्त में हालिया नाम पलक सिंधवानी का है.

पलक ने असित मोदी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए
पलक सिंधवानी ने शो में सोनू का रोल अदा किया था और कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया. मेकर्स ने एक्ट्रेस पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया था. पलक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद मेकर असित मोदी पर मेंटल हैरेसमेंट और पेमेंट न करने के आरोप लगाए हैं.

एक्ट्रेस को बताया अपनी बेटी
असित मोदी ने हालिया इंटरव्यू में इस गंभीर आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया है. वो ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहते हैं कि वो पलक को अपनी बेटी मानते हैं और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों से उन्हें काफी ठेस पहुंची है. वो कहती हैं, ‘जब भी कोई एक्टर मेरा शो छोड़ता है तो मुझे काफी बुरा लगता है’.

सभी एक्टर्स को परिवार मानने का दावा करते हैं निर्माता
वो आगे कहते हैं, ‘मैं सभी एक्टर्स को अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं. पलक सिंधवानी के शो छोड़ने के बाद मुझे काफी ठेस पहुंची है. वो मेरी बेटी जैसी है और मैं हमेशा से उसका काफी ख्याल रखता हूं. हर एक्टर जिसने ‘तारक मेहता…’ में काम किया है वो मेरे परिवार जैसा है.’

असित मोदी आगे बताते हैं कि उनपर लगाए गए आरोपों के बावजूद वो किसी के लिए मन में द्वेष नहीं रखते हैं. वो एक ऐसा शो बनाते हैं जो समाज में पॉजिटिविटी और खुशियां फैलाए. इसलिए वो अपने मन में किसी के खिलाफ गुस्सा या नारजगी नहीं रखते हैं.

बता दें, असित मोदी कई साल से विवादों में घिरे हुए हैं. कई कलाकारों द्वारा पैसे न दिए जाने के आरोपों के बीच प्रोड्यूसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

Tags: Entertainment news.

Source link

Leave a Comment