‘हमारी जिंदगी में अंधेरा हो गया’, पिता के निधन पर टूटे शैलेश लोढ़ा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से खास पहचान बनाने वाले एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा बेहद गम हैं. एक इमोशनल पोस्ट के साथ उन्होंने बेहद गमगीन खबर फैंस के साथ शेयर की है. शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का निधन हो गया, वह करीब डेढ़ महीने से काफी बीमार थे. उनके निधन से इंडस्ट्री और साहित्य जगत में शोक की लहर छा गई हैं.

शैलेश लोढ़ा के पिता बीते काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. पिता के दुनिया से जाने के बाद वह बेहद गमगीन हैं. नाते रिश्तेदारों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत रहे रहा है, लेकिन पिता को खोने का दर्द शैलेश से सहा नहीं जा रहा है. एक इमोशनल पोस्ट कर उन्होंने अपने दिल की बात को बयां किया है. आज सिवांची गेट शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शैलेश लोढ़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता श्याम सिंह लोढ़ा संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो पिता के कंधे पर हाथ रखकर एक मोहक मुस्कान देते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर बयां कर रही हैं कि ये उनके लिए कितनी खास है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘जो भी हूं,आप की परछाई हूं, आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी जिन्दगी में अंधेरा हो गया, पापा ने देह त्याग दी, आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता, एक बार फिर से कह दीजिए ना, बबलू.’

शैलेश लोढ़ा का पोस्ट.

भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्याम सिंह लोढ़ा की दोनों किडनियां खराब थीं. एक सप्ताह में उनका 3 बार डायलसिस किया जाता था. शैलेश लोढ़ा ने पिता के नेत्रदान का फैसला लिया. पिता श्याम सिंह लोढ़ा की प्रेरणा और उनसे सीख लेकर ही शैलेश लोढ़ा ने कविता लिखने की शुरुआत की थी. आज उनकी अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Tags: Entertainment news., TV Actor

Source link