नई दिल्ली. टीवी एक्टर कुश शाह ने मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोली का किरदार निभाकर जमकर वाहवाही लूटी है. इस शो के जरिए उन्होंने खूब नाम कमाया है. कुछ दिनों पहले खबरें आईं कि कुश शाह ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ दिया है. अब इस मामले में एक्टर ने अपना रिक्शन दिया है और सच का खुलासा किया है.
न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में कुश शाह से पूछा गया कि क्या अब वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोली का किरदार नहीं निभाएंगे? तो उन्होंने शो छोड़ने की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया. हालांकि, उन्होंने इस मामले में आगे कुछ कॉमेंट करने से मना कर दिया.
फर्जी निकला कुश शाह के फैन का दावा
दरअसल, कुश शाह के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ने की अफवाहें तब सुर्खियों में आईं, जब एक फैन ने एक्टर के साथ फेसबुक पर अपनी एक फोटो शेयर की. उसने बताया कि हाल ही में न्यूयॉर्क में उसकी मुलाकात कुश शाह से हुई थी. फैन ने दावा किया कि कुश ने उसे बताया कि उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को छोड़ दिया है और न्यूयॉर्क में अपनी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं.