‘हमारा रिश्ता बहुत…’, ‘विशाल आदित्य सिंह ने श्वेता तिवारी संग शादी की वायरल फोटो का खोला राज, बताया पूरा सच

नई दिल्ली. श्वेता तिवारी ने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमया है. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी रही है. हाल ही में उनके फैंस तब हैरान रह गए जब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी की तस्वीरें वायरल होने लगीं. अब विशाल ने इन फोटोज पर चुप्पी तोड़ी है.

विशाल आदित्य सिंह ने श्वेता तिवारी के साथ वायरल हो रही इन फोटोज के सच का खुलासा किया है. एक हालिया इंटरव्यू में, अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने भी ये तस्वीरें देखी हैं और श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बताया है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया है कि वह एक्ट्रेस को ‘मां’ कहते हैं और इसलिए उन्हें इन मोर्फ्ड तस्वीरों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

‘बेवफाई शादियों के टूटने का कारण’, एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो के वकील का खुलासा, बॉलीवुड के लिए ये कोई…

लोग हमारा रिश्ता जानते हैं
अपनी बात रखते हुए एक्टर ने कहा मैंने वो फोटोज देखी हैं और सच कहूं तो उन्हें देखकर मुझे सिर्फ हंसी ही आई. विशाल ने इंडिया फोरम्स को बताया, मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते की सफाई देने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग जो चाहें सोचेंगे. श्वेता और मैं हमारे रिश्ते की सच्चाई जानते हैं, मुझे दूसरों की राय की परवाह क्यों करनी चाहिए? जो लोग हमें जानते हैं उन्हें पता है कि हमारा रिश्ता बहुत खास है. ये वायरल फोटो मुझे परेशान नहीं करतीं.’
फेक हैं शादी ये फोटोज
श्वेता तिवारी के फैंस के तो होश ही उड़ गए थे, जब उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं. इन वायरल तस्वीरों में, श्वेता और विशाल को लाल और सफेद कपड़ों में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे कि उन्होंने कोर्ट में शादी की हो, तस्वीरें सामने आते ही, फैंस सोचने लगे कि क्या श्वेता ने तीसरी बार शादी कर ली है.हालांकि, बाद में यह खुलासा हुआ कि श्वेता और विशाल की शादी की ये वायरल तस्वीरें नकली और मोर्फ्ड थीं.

बता दें कि श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की मुलाकात ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के सेट पर हुई थी. उसके बाद से ही दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. अक्सर श्वेता विशाल को अपना बेटा कहती हैं. गौरतलब है कि श्वेता ने साल 2007 में राजा चौधरी से तलाक लिया था. इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की लेकिन उनका रिश्ता भी 2019 में खत्म हो गया था.

Tags: Shweta tiwari, Tv actresses

Source link