मुंबई. हार्दिक पांड्या संग रिलेशनशिप आने और शादी से पहले नताशा स्टेनकोविक ने अली गोनी संग रिलेशनशिप में थीं. नताशा के ब्रेकअप के बाद ही अली, जैस्मीन भसीन के साथ रिलेशनशिप में आए थे और यह साथ अभी तक बना हुआ है. वहीं, नताशा और हार्दिक पांड्या ने डेट के बाद शादी की. उनका एक बेटा अगस्त्य भी है. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं. अब, नताशा, जैस्मीन और अली का एक पुराना वीडियो सामने आया है. यह वीडियो ‘नच बलिए सीजन 9’ का है. इस दौरान अली और नताशा रिलेशनशिप में थे और दोनों शो में कपल कंटेस्टेंट बने थे.
नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी की एक परफॉर्मेंस के दौरान जैस्मीन भसीन ने सरप्राइज एंट्री ली. इस एपिसोड में श्रद्धा कपूर और प्रभास फिल्म ‘साहो’ का प्रमोशन करने के लिए आए थे. इसी एपिसोड में नताशा संग रिलेशनशिप में रहे अली के लिए जैस्मीन ने अपने प्यार का इजहार किया.
जैस्मीन भसीन फैनपेज द्वारा शेयर किया गए इस वीडियो में कहते हुए कहा कि वह अली को अनकंडिशनल प्यार करती हैं. उन्होंने कहा,”मैं उससे प्यार करती हूं, बिना शर्त के. सबको ऐसा लगता है. क्योंकि अली ऐसा ही है. मतलब इसके लिए लड़कियां को बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती वो आंखों ही आंखों में घुमा लेता है सबको.” इस दौरान नर्वस नजर आते हैं. वहीं, नताशा, जैस्मीन के इस कमेंट पर नाराज नजर आती हैं.